विद्युत विभाग की कार्यवाही: एक सैंकड़ा विद्युत कनेक्शन काटे, 9.80 लाख रुपए वसूले
0www.shivpuriupdate.com8:09 pm
शिवपुरी। विद्युत विभाग द्वारा राजस्व वसूली के लिए चलाए शहरभर में बकायदार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ उप महाप्रबंधक राहुल साहू के निर्देशन में वसूली अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तीसरे दिन शहर के पूर्व जोन में प्रबंधक जेएम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सहायक प्रबंधक योगेश मेहरा एवं विजय सोनी द्वारा 10 टीमों का गठन किया गया। पूर्व जोन में वसूली के अभियान के तहत करीब एक सैंकड़ा उपभोक्ताओं के घरों पर छापामार कार्यवाही करते हुए विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए गए। इस दौरान टीमों द्वारा 9.80 लाख रुपए के राजस्व की वसूली की गई। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं उनमें बड़े बकायदारों में पन्नालाल हरिजन मंडी के पीछे 1 लाख 21 हजार 853 रुपए, किशोकर कुमार माठा सराय रोड 83 हजार 693 रुपए, बुधाराम जाटव सराय रोड 25 हजार 639 रुपए, बैजंती देवी गुप्ता फिजीकल रोड 49 हजार 911 रुपए, मेवा बाई जलमंदिर रोड 75 हजार 118 रुपए, हंसो बाई जल मंदिर रोड 22 हजार 884 रुपए, अमित राठौर कमलागंज 43 हजार 80 रुपए, सरोज बाल्मीक कमलागंज 1 लाख 21 हजार 92 रुपए, भजन लाल पंजाब एबी रोड 72 हजार 584 रुपए, पुरणलाल एबी रोड 45 हजार 659 रुपए आदि शामिल हैं।