Breaking Ticker

पिछोर आबकारी की बड़ी कार्यवाही: ढाई लाख की अवैध सामग्री जब्त

शिवपुरी। जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मदिरा के धारण परिवहन विक्रय संग्रहण की प्रभावी रोकथाम किये जाने हेतु गुरूवार को वृत्त पिछोर क्षेत्रांतर्गत अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर द्वारा सोनी कंजर, बरखा कंजर, रीना कंजर एवं चंद्रवती कंजर से समक्ष गवाहन कुल 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) के अंतर्गत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इसी प्रकार सिलपुरा कंजर डेरे पर दबिश दी जाकर अज्ञात से 20 प्लॉस्टिक ड्रम व 05 लोहे के ड्रम से गुड लहॉन 4000 लीटर,  01 परात, 07 एल्योमिनीयम की डेगची, 02 बड़ी मशीने, 12 लीटर हाथ भट्टी, 01 नीले ड्रम मे लगभग 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर कुल 01 प्रकरण अज्ञात पंजीबद्ध किया गया। जप्तशुदा सामग्री का अनुमानित मूल्य 250000 आंकी गई है। उपरोक्त कार्यवाही में अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक, नीरज त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक, विनीत शर्मा आबकारी उप निरीक्षक, राहुल गुप्ता आबकारी उप निरीक्षक एवं आबकारी मुख्य आरक्षक गण, आरक्षकगण व नगर सैनिकों का सराहनीय सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------