Breaking Ticker

गीता पब्लिक के छात्र मयूर से प्रेरित होकर इस बार हजारों छात्र-छात्राएं प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी में जुटे

शिवपुरी। वर्ष के नवम्बर में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में पिछली बार जिले के गीता पब्लिक स्कूल से एक छात्र मयूर अग्रवाल पुत्र सचिन अग्रवाल ने इस परीक्षा में मिशन एक्सीलेंस के अंतर्गत विज्ञान मंथन यात्रा 2018-19 में संपूर्ण मप्र में शीर्ष 20 सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थियों में स्थान हासिल किया था। इस छात्र के अलावा नरवर से भी इस परीक्षा में पास हुआ था और इस बार फिर से शिवपुरी जिले में छात्र-छात्राएं तैयारियों में जुटे हुए हैं। खासबात यह है कि जिले का गीता पब्लिक स्कूल छोटी-बड़ी सभी प्रतियोगिताओं से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों में नंबर 1 पर बना हुआ है। पिछले वर्ष यही देखने में आया था कि जिस परीक्षा में पूरे प्रदेशभर से लगभग 500 की संख्या में विद्यार्थियों का चयन होता है तो यह बहुत ही बड़ी बात है या फिर यूं कह लें परीक्षा कठिन से कठिन है। इस परीक्षा को एनसीईआरटी द्वारा आयोजित किया जाता है। एक ओर प्रदेशभर से लगभग पाँच सैंकड़ा छात्र-छात्राएं ही इस कठिन परीक्षा को पास कर स्वयं को छात्रवृत्ति मिलने की श्रेणी में ले आते हैं तो अवश्य ही यह परीक्षा बहुत कठिन है, लेकिन शिवपुरी जिले में यह परीक्षा उस समय सरल बन गई जब इस कठिन परीक्षा को गीता पब्लिक स्कूल के स्कूल ने अपनी मुट्ठी में कैद कर लिया। इस बार मयूर से प्रेरित होकर जिलेभर में इस परीक्षा की तैयारी में छात्र-छात्रा लगे हुए हैं। बताया जाता है कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद कक्षा 11 वीं से विद्यार्थी जीवन पर छात्रवृत्ति सरकार द्वारा मिलती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------