दिया अल्टीमेटम, कहा- सात दिन में आवास भत्ता नहीं मिला तो करेंगे उग्र आंदोलन
शिवपुरी। आज पीजी कॉलेज के सभी अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करके आवास भत्ता की राशि ना आने के संबंध में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी डीईओ आदिम जाति कल्याण विभाग पल्लवी वैद्य को मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दीपक बौद्ध ने शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर 7 दिन के भीतर सभी एससी-एसटी की छात्र-छात्राओं की आवास भत्ता की राशि उनके खाते में नहीं आती है तो 30 अगस्त के बाद सितंबर महीने में आवास भत्ता के लिए अगर हमें उग्र आंदोलन के लिए सड़कों पर भी आना पड़े तो हम छात्र छात्राएं पीछे नहीं हटेंगे हम अपना हक और अधिकार लेकर ही रहेंगे। छात्रों ने पूर्व में भी आवास भत्ता के संबंध दो बार कलेक्टर महोदय को दे चुके हैं लेकिन उक्त आवेदनों पर अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी इसीलिए छात्रों ने 21 अगस्त 2019 को धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया । इस दौरान मुख्य रूप से मुख्य रूप से दीपक बौद्ध, संजय खेमरिया सुधीर कोड़े पुष्पेंद्र जी राहुल शाक्य जीतेंद्र मोहर सिंह सत्यम गोलू कोमल सुनील विकास राजीव कल्याण विक्रम दिलीप भरत वीरेंद्र अशोक अनूप सिंह रिंकू महेंद्र आनंद संतोष पंजाब लोकेंद्र रवि सुनील संजय संजीव दयाराम दीवान सिंह धर्मेंद्र इंद्रभान शुगर सिंह कल्याण गोलू विशाल आदि सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।