- वनस्थली विद्या वैली स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में 1000 से ज्यादा बच्चों ने लिया था भाग
केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। विगत 27 जनवरी 2019 को वनस्थली विद्या वैली स्कूल में मेगा टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में 1000 से ज्यादा विभिन्न विद्यालयों के कक्षा यूकेजी से कक्षा सातवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए रविवार को विद्यालय में सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय के डायरेक्टर प्रतीक गुप्ता, डायरेक्टर मैडम मुकेश गुप्ता और विद्यालय के प्राचार्य द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए। प्रतियोगित में प्रथम पुरस्कार में एंड्रॉयड मोबाइल फोन द्वितीय पुरस्कार में साइकिल व तृतीय पुरस्कार ने फास्टरैक घड़ी प्रदाय की गई।