Breaking Ticker

शांति समिति की बैठक आयोजित

शांति पूर्वक मनाये होली: थाना प्रभारी
दिनारा। दिनारा थाना परिसर में होली पर्व को शांति पूर्वक मनाए जाने के उद्देश्य से एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में करैरा तहसीलदार सर्वेश यादव व दिनारा थाना प्रभारी के एन शर्मा के दुवारा आयोजित की गई बैठक में ग्रामीणों से होली जलाये जाने के स्थान व पुलिस सुरक्षा के स्थान चिन्हित कर जानकारी ली साथ मे सभी से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की गई इस मौके पर थनरा चौकी प्रभारी विनोद गौतम, महेंद्र पांडेय, शिवदयाल यादव भगतजी,मंगलसिंह परमार, केशव सिंह मास्टर,मेडम अरोरा,सुनील गुप्ता, कपिल पंडा, सोनू शिवहरे, कल्लू महाराज, संतोष जाटव, पुन्नालाल प्रजापति,आशीष गेंडा, सलीम खान, बल्लू कूदरया, संतोष वर्मा संतोष सावला,हरनारायण पाल,विवेक यादव,रानू राजपूत,समस्त पुलिस स्टाप गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों सहित पत्रकारगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------