शिवपुरी। कलेक्टर जिला शिवपुरी अनुग्रहा पी.के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा अभियान के तहत दिनांक रविवार को वृत्त शिवपुरी में सयुंक्त रूप से संदिग्ध 9 स्थलों पर दबिश दी।
इस दौरान धारा 34(1) के 6 आपराधिक प्रकरण बनाये गये जिनमें 115 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं मदिरा बनाने हेतु तैयार 1100 लीटर गुड़ लाहन बरामद किया गया। मौके पर विधिवत कार्यवाही कर शराब बनाने की भट्टियां भी नष्ट की गई। कार्यवाही के दौरान जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 11500 रूपये आंकी गई। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी महेश गौड, शिवपुरी वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संदीप कुमार लोहानी, आबकारी उपनिरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर, अशोक शर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दांगी, यदुवीर जादौन, अखेयराज यादव, राजेन्द्र कौरव, मोहनलाल, आबकारी आरक्षक जगदीश, कशीराम, भूप सिंह, सैनिक अनिल चौहान, अशोक शर्मा, प्रकाश प्रजापति उपस्थित रहे।