Breaking Ticker

स्वच्छ शिवपुरी मिशन के संयोजक उमेश श्रीवास्तव की ताई का निधन

शिवपुरी। स्वच्छ शिवपुरी और स्वस्थ शिवपुरी मिशन के संयोजक उमेश श्रीवास्तव और सक्सैज प्वॉइंट कोचिंग के डायरेक्ट अवधेश श्रीवास्तव, विकेश श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव की ताई और रमेश श्रीवास्तव की मां शांतिदेवी का 88 वर्ष की उम्र मेें निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा रविवार को दोपहर 1 बजे नबाब साहब रोड़ से निकाली गई और उनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम पर किया गया। शांतिदेवी पिछले लंबे समय से बीमार चल रही थीं। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं उनके निधन पर शहर में शोक का माहौल बना हुआ है। श्रीमति शांतिदेवी के निधन पर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, अशोक अग्रवाल, ब्रजेश तोमर, संजीव बांझल, जेलर बीएस मौर्य, अजय गौतम, नीरज कुमार छोटू, अभय जैन, पार्षद ज्ञान प्रकाश जैन, कपिल मौर्य, सुनील कोड़े, अरिहंत जैन, डेविड शर्मा, पार्षद आकाश शर्मा, अंकित सक्सैना, कुलदीप आर्य, राहुल सिंह पडऱया, राजीव जैन, अजीत जैन, अमित बिंदल, सोनू चौधरी, मयंक राठौर, आदित्य पाठक, अंकित गोलिया, अमरदीप श्रीवास्तव, आकाश शर्मा सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों व पत्रकारगणों ने शोक संवेदना व्यक्त की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------