शिवपुरी-महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज जिला चिकित्सालय में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान किया गया एवं नवजात बेटियों का स्वागत किया गया।विभाग की ओर से नवजात बेटियों की माताओं को स्वगतम लक्ष्मी किट भेंट की गई।किट में लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन,बेटियों के लिये संचालित शासन की योजनाओं की पुस्तिका एवं मिष्ठान के पैकेट भेंट किये गये।
बाल संरक्षण अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा ने नवजात बालिकाओं की माताओं एवं उनके परिजनों को समझाया कि महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति व्यबहार एवं सामाजिक सोच में परिवर्तन लाने के लिए यह आवश्यक है कि बेटियों के जन्म पर भी हमें बेटों के जन्म की तरह खुशियां मनाना चाहिए । तभी बेटियों के प्रति सामाजिक सोच में परिवर्तन हो सकता है। शासन द्वारा बेटियो के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जारहा है।जन्म के एक वर्ष के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीयन कराकर लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करें।योजना के प्रावधानों के अनुसार दूसरी सन्तान के बाद माता या पिता द्वारा स्थाई परिवार नियोजन अपनाने पर बालिका को एक लाख अट्ठारह हजार रूपये का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।जो बेटी के विवाह अथबा पढ़ाई के लिए काम आएंगे।
विभाग की स्वगतम लक्ष्मी योजना के तहत 20 नवजात बेटियों और उनकी माताओं को स्वगतम किट भेंट कर सम्मानित किया गया।सम्मान कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता जीतेश जैन, आउटरीच कार्यकर्ता मनीष शर्मा,स्टाफ नर्स सरिता बोरवन एवं चाइल्ड लाइन टीम सदस्य विनोद परिहार के साथ ही हॉस्पिटल के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।








