शिवपुरी। शहरवासियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध शिवपुरी नगरपालिका के जिम्मेदारों की लापरवाही लोगों के लिए सिरदर्द बन रही है। इसी तरह का मामला नगरपालिका क्षेत्र की वार्ड 31 की विवेकानंदपुरम् और अशोक बिहार कॉलोनी में देखने को मिला है। नगरपालिका द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सीसी सड़क डलवाई जा रही है। स्थानीय लोगों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए बताया कि कुछ तथाकथित लोगों की शह पर ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर सीसी रोड डाली जा रही है। ठेकेदार द्वारा जेसीबी से खुदाई कर कॉलोनी में सीसी से पहले तालाबनुमा स्थिति निर्मित कर दी। वर्तमान में ठेकेदार द्वारा जिस सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है उसी कॉलोनी में पूर्व से डली हुई सीसी सड़क के लेबल से भी नई सीसी रोड को नहीं मिलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो उनके द्वारा सीएमओ से लेकर अन्य जिम्मेदारों को भी अवगत कराया, लेकिन उनके द्वारा टालमटोल रवैया अपनाया।
स्थानीय लोगों ने लगाए ठेकेदार पर भेदभाव के आरोप
अच्छेलाल अहिरवार ने बताया कि कुछ लोगों की शह पर ठेकेदार द्वारा उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। सीसी रोड डलने से पहले ही मेरे द्वारा स्वयं सीवेज चैम्बर को ऊपर से तोड़ दिया गया, लेकिन ठेकेदार द्वारा इसके बाद भी और तोडऩे की बात कही जा रही है जबकि कॉलोनी में अन्य लोगों के सीवेज चैम्बरों को तस से मस नहीं किया गया और उनके ऊपर से ही सीसी रोड डाल दी गई। वहीं अन्य लोगों ने बताया कि कुछ लोगों को फायदा दिलाने के लिए सीसी रोड को घुमा तक दिया गया और वहीं चौड़ाई को भी कर दिया गया।
सीसी डालने से पहले खोदना कहां तक उचित?
यहां गौर करने बाली बात यह है कि सीसी रोड डालने से पहले जेसीबी से खुदाई कर गहरीकरण की आवश्यकता ही नहीं थी जबकि उसी जगह पर सीसी रोड डाली जा सकती थी। जिस तरीके से सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है उससे कॉलोनीवासियों के लिए परेशानी का सबक बन जाएगी। क्योंकि ऐसी स्थिति में कॉलोनी का सारा पानी एक ही जगह जमा होना लाजमी है जिससे यहां का रास्ता ठप्प हो जाएगा।
इनका कहना है
यह टेक्नीकल मामला है हम मामले को दिखवाते हैं।
सीपी राय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवपुरी
स्थानीय लोगों ने लगाए ठेकेदार पर भेदभाव के आरोप

अच्छेलाल अहिरवार ने बताया कि कुछ लोगों की शह पर ठेकेदार द्वारा उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। सीसी रोड डलने से पहले ही मेरे द्वारा स्वयं सीवेज चैम्बर को ऊपर से तोड़ दिया गया, लेकिन ठेकेदार द्वारा इसके बाद भी और तोडऩे की बात कही जा रही है जबकि कॉलोनी में अन्य लोगों के सीवेज चैम्बरों को तस से मस नहीं किया गया और उनके ऊपर से ही सीसी रोड डाल दी गई। वहीं अन्य लोगों ने बताया कि कुछ लोगों को फायदा दिलाने के लिए सीसी रोड को घुमा तक दिया गया और वहीं चौड़ाई को भी कर दिया गया।
सीसी डालने से पहले खोदना कहां तक उचित?
यहां गौर करने बाली बात यह है कि सीसी रोड डालने से पहले जेसीबी से खुदाई कर गहरीकरण की आवश्यकता ही नहीं थी जबकि उसी जगह पर सीसी रोड डाली जा सकती थी। जिस तरीके से सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है उससे कॉलोनीवासियों के लिए परेशानी का सबक बन जाएगी। क्योंकि ऐसी स्थिति में कॉलोनी का सारा पानी एक ही जगह जमा होना लाजमी है जिससे यहां का रास्ता ठप्प हो जाएगा।
इनका कहना है
यह टेक्नीकल मामला है हम मामले को दिखवाते हैं।
सीपी राय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवपुरी








