कुलदीप आर्य, शिवपुरी। जम्म कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को डॉ भीमराव अम्बेडकर युवा मित्र मंडल फतेहपुर के सदस्यों द्वारा कैंडिल मार्च निकालकर अम्बेडकर पार्क श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर युवाओं व नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर केंडिल मार्च में भाग लिया, साथ ही बच्चों ने भारत माता की जय और अमर जवान के नारे लगाए गए। हिन्दुस्तान जिन्दावाद और पाकिस्तान मुर्दावाद के नारे लगाए गए। साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर शिक्षक शशिकान्त आर्य ,पवन सगर सुनील सेहर अमित मंगल कुलदीप आर्य अभिराज सगर अचल आर्य अमन आर्य प्रशांत आर्य आशीष भारत निहाल हितेश गोलू अभिषेक आलोक हनी आदि युवा उपस्थित रहे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077







