केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से लोगों में गम और गुस्से की लहर दौड़ रही है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा माधवचौक चौराहे पर एक शोक सभा आयोजित शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने आतंकियों के इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि अब आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने कहा कि अब आतंक पर करारा प्रहार की जरूरत है। इस मौके पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीदों के परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। शोक सभा में प्रदेश महामंत्री हरवीर सिंह रघुवंशी, अनिल शर्मा अन्नी नपा उपाध्यक्ष, बैजनाथ सिंह यादव, राकेश गुप्ता, मुन्नालाल कुशवाह, विजय शर्मा, नीरज तोमर, योगेश करारे, प्रदीप शर्मा, सुधीर आर्य पार्षद, वासिद अली, प्रतीक गुप्ता, केके खण्डेलवाल, साकिर खान, सोनू कुशवाह, पार्षद आकाश शर्मा, शंकर खटीक, निर्भय सिंह हीरा पूर्व पार्षद, समीर पासा आदि उपस्थित रहे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077







