शिवपुरी। सफलता प्राप्त करने को जीवन में व्यक्ति को जीत-हार की तरफ ध्यान न देकर बेहतर खेल भावना के साथ लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ानो चाहिये, उक्त उद्गार रेडियेन्ट कॉलेज की प्राचार्य डॉ. खुशी खान द्वारा रेडियेन्ट क्रिकेेट ग्राउण्ड पर आयोजित किये जा रहे रेडियेन्ट गोल्डकप इन्टर स्कूल टूर्नामेंट के शुभारंभ का समारोह में व्यक्त किये। रेडियेन्ट गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित किये जा रहे इस टूर्नामेंट में एस.डी.एम पब्लिक स्कूल, पं नेहरू स्कूल, रेडियेन्ट आईटीआई, रेडियेन्ट कॉलेज एवं न्यू रेडियेन्ट आईटीआई की टीमें भाग ले रही हैं। उक्त प्रतियोगी राउण्ड रॉविन लीग आधार पर खेली जा रही हैं, जिसका फाईनल 17 फरवरी रविवार को प्रात: 10 बजे खेला जायेगा। प्रथम दिन दो मैच आयेजित किये गये। प्रथम मैच रेडियेन्ट कॉलेज व एसडीएम पब्लिक स्कूल के बीच आयोजित किया गया जो रेडियेन्ट कॉलेज द्वारा आसानी से जीत लिया गया दूसरा मैच रेडियेन्ट आईटीआई व पं. नेहरू के बीच खेला गया जो पं. नेहरू टीम के द्वारा आसानी से जीत लिया गया।
सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी गई
टूर्नामेंट के शुभारंभ से पूर्व गुरूवार के आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को समस्त खिलाड़ी, छात्रों व स्टॉफ मैनेजमेंट द्वारा दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व उक्त कृत्य की घोर निन्दा की गई। उक्त आयोजन में टूर्नामेंट संयोजक बलराम शर्मा, महेन्द्र शर्मा, अशरफ शेख सहित समस्त रेडियेन्ट स्टाफ द्वारा भागीदारी निभाई जा रही है। मैच के दौरान सीनियर खिलाड़ी भूपेन्द्र भटनावर व अभिषेक शर्मा द्वारा कमेन्ट्री दी गई। े








