केदार सिंह गोलिया शिवपुरी। महिलाओं का आत्मबल बढ़ाने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शहर के सीनियर अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास एवं अनुसूचित जनजाति कन्या पोस्ट मेट्रिक छात्रावास की बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिये मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रशासन द्वारा बालिकाओं पर बढ़ते अपराधों के नियंत्रण के लिये उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है,ताकि मनचलों से वह अपना बचाव कर सकें।
दोनों छात्रावासों की बालिकाओं को फिजिकल कॉलेज के प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया गया तथा आज प्रशिक्षण समापन के पश्चात बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र दांगी एवं छात्रावास अधीक्षिका मोनिका तोमर के द्वारा प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। बालिकाओं को यह प्रशिक्षण फिजिकल कालेज के ताईक्वांडो मार्शल आर्ट प्रशिक्षक देवेंद्र यादव एवं शिवाजी भार्गव के द्वारा दिया गया था।समापन अवसर पर दोनों प्रशिक्षकों को भी विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
बाल संरक्षण अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि बीमार मानसिकता वाले लोगों से बेटियां महफूज रहें इसके लिये विभाग द्वारा बेटियों को मार्शल आर्ट प्रशिक्षण दिलाया गया है ताकि वे असामाजिक तत्वों को सबक सिखा सकें। प्रशिक्षण से उनमें आत्मबल का संचार हुआ है। यह प्रशिक्षण अपराधों पर नियंत्रण में सहायक होगा।








