शिवपुरी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को शहर भर में सभाओं का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने घटना की पुरजोर निंदा करते हुए सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। शहीदों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सभी ने दो मिनट का मौन धारण का शहीदों
श्रद्धांजलि देने वालों में विमलेश गोयल, भानु दुबे जी हरिओम राठौर जी के पी परमार जी विजय खन्ना जी, मुंन्नु भार्गव गब्बर परिहार जी रश्मि गुप्ता अजीत ठाकुर जी संदीप भार्गव आकीब पठान संजय राठौर विष्णु राठौर जी अजय भार्गव मोहन भटनागर जी मंगल सिंह सेंगर मुकेश बाथम जी अमन बिरथरे जी सोलू समाधियां संदीप जी पवन अग्रवाल जी संजय शर्मा जी और प्रद्युमन शर्मा जी बाबूलाल जी शाक्य जी सुरेंद्र शाक्य उपस्थित रहे।







