शिवपुरी। कल जनसुनवाई में पुलिसकर्मियों द्वारा धकियाये गये सामाजिक कार्यकर्ता अभिनंदन जैन के खिलाफ कोतवाली शिवपुरी में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ यह कायमी कलेक्ट्रेट में पदस्थ भृत्य रामेश्वर सौमिल पुत्र पातीराम सौमिल ने कराई है। फरियादी रामेश्वर सौमिल ने कोतवाली पुलिस को प्रेषित शिकायत में बताया कि आरोपी अभिनंदन जैन 12 फरवरी को जनसुनवाई में अपनी कोई व्यक्तिगत समस्या लेकर नहीं आए थे बल्कि उन्होंने पालक संघ के लैटर पेड पर गणवेश वितरण संबंधी आवेदन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया था। वह जनसुनवाई में काफी तेज आवाज में बोल रहे थे जिससे व्यवधान उत्पन्न हुआ तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।
कल जनसुनवाई में अभिनंदन जैन और सतेंद्र श्रीवास्तव गणवेश घोटाले की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर को शिकायत करते हुए कहा कि स्कूली छात्र छात्राओं के लिए वितरित की जाने वाली डे्रस गुणवत्तायुक्त नहीं है। बच्चों को ड्रेस छोटी आ रही है। दोनों ने गणवेश सप्लाई में घोटाले का आरोप लगाया तथा कहा कि घोटालेबाजों ने 600 रूपए की ड्रेस के स्थान पर महज 100 से 50 रूपए की डे्रस बच्चों को दी है तथा अधिकांश बच्चों को अभी तक ड्रेस भी नहीं मिली है इस कारण बच्चों के खाते में 600 रूपए डाले जाएं तथा घोटालेबाजों के खिलाफ संख्त कार्यवाही की जाए। इस पर कलेक्टर अनुग्रह पी ने उनसे कहा कि ड्रेस का कपड़ा घटिया है इसकी क्या कोई लैब टेस्ट रिपोर्ट आपके पास है। यहीं से बहस का सिलसिला शुरू हो गया और बाद में कलेक्टर के सुरक्षागार्ड ने जब हाथ पकड़कर अभिनंदन जैन को बाहर किया तो उन्होंने आक्रोशित लहजे में कहा कि मैं बंदूक या बम्ब लेकर नहीं आया हूं जो इस तरह से हाथ पकड़कर खींच रहे हो। इसके बाद एक ओर कर्मचारी आया और अभिनंदन जैन को गेट के बाहर निकाल दिया गया।
कलेक्टर राठी और शिल्पा गुप्ता से भी हो चुका है विवाद
आरोपी अभिनंदन जैन का इसके पहले तत्कालीन कलेक्टर तरूण राठी और शिल्पा गुप्ता के साथ भी गर्मागर्म विवाद हो चुका है। पूर्व कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने तो उन्हें बहस करने पर जनसुनवाई से बेइज्जत कर बाहर निकाल दिया था। स्कूली बसों के विरूद्ध अनियमितताओं की शिकायत लेकर कार्यवाही करने हेतु अभिनंदन जैन पूर्व कलेक्टर गुप्ता से मिले थे तो उस समय की कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने उन्हें कार्यवाही का आश्वसन दिया, लेकिन अभिनंदन जैन जिद पकड़ गए कि उन्हें कार्यवाही की समय सीमा दी जाए। इसी बात पर कलेक्टर ने उन्हें बाहर निकलवा दिया। इसके पूर्व अभिनंदन जैन पूर्ववर्ती कलेक्टर तरूण राठी पर उनके चैम्बर में जमकर बरसे थे और उन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा देने को कहा था।
आरोपी जैन ने कलेक्टर आदि पर दुर्व्यवहार की एसपी से की शिकायत
वहीं इस मामले में अभिनंदन जैन ने कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के खिलाफ उनके प्रति दुर्व्यवहार की शिकायत एसपी से की है। इस बावत उन्होंने एसपी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए आरोपियों के विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही करने की मांग की है। श्री जैन का आरोप है कि ड्रेस वितरण में घोटाले की शिकायत उन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर से की थी। इसी बात पर नाराज होकर कलेक्टर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मुझे पुलिसकर्मियों से धक्के देकर बाहर करवा दिया तथा मेरे साथ दुव्र्यवहार किया।
kapde ka chakkar to har school me he 80 rupaiye ka kapda he he
जवाब देंहटाएं