Breaking Ticker

पति और चचिया ससुर ने महिला का बनाया अश्लील VIDEO, दी वायरल करने की धमकी

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध मामला किया दर्ज 
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने फरियादी महिला मीना (बदला हुआ नाम) निवासी ग्राम बड़ौदी की रिपोर्ट पर उसके कथित पति सूर्यभान सिंह राजपूत मोगिया तथा चचिया ससुर गोविंद राजपूत के विरूद्ध भादवि की धारा 342, 506, 34, 3(2) (व्हीए) एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने महिला का अश£ील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी थी। आरोपीगण उससे गलत संबंध भी बनाना चाहते थे। 
महिला मीनाबाई ने कोतवाली पुलिस को शिकायत में बताया था कि आज से डेढ़ साल पहले वह भोपाल के मल्होत्रा कॉलेज में साफ सफाई का कार्य करती थी वहीं उसी के गांव बड़ौदी का निवासी सूर्यभान सिंह राजपूत मोगिया कॉलेज में कार चलाने की नौकरी करता था। महिला ने बताया कि सूर्यभान ने उससे शिवपुरी चलने को कहा और कहा कि वहां चलकर साथ कोई काम करेंगे। सूर्यभान की बातों में आकर वह शिवपुरी आ गई तथा उसने उसके साथ कोर्ट मैरिज भी कर ली। कुछ समय तक सूर्यभान ठीक रहा बाद में उसने उसका अश£ील वीडियो बना लिया। सूर्यभान तथा सूर्यभान का चाचा गोविंद सिंह राजपूत फिर उसे वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगे। दोनों ने कहा कि उसके साथ अवैध संबंध बनाओ अन्यथा वीडियो वायरल कर देंगे। दोनों आरोपियों ने उसे बंधक भी बनाया। 

नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ 
कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ के आरोप में आरोपी संजय रावत पुत्र विजय रावत के खिलाफ भादवि की धारा 354 के तहत छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। लालमाटी दुबे नर्सरी के पास रहने वाली 16 वर्षीय बालिका रूबी (बदला हुआ नाम) ने बताया कि रात में जब वह दरवाजा बंद करने के लिए आई तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया तथा जोर जबरदस्ती से उसे अपने साथ अपने घर ले जाने लगा। जब उसने इसका विरोध किया और चीख चिल्लाहट सुनकर उसकी मां आ गई तो आरोपी ने उसके गाल में चांटा मार दिया तथा धमकी दी कि यदि यह बात पुलिस को बताई तो वह उसे तथा उसके भाई को जान से मार डालेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------