![]() |
File photo |
शिवपुरी। कलेक्टर जिला शिवपुरी अनुग्रह पी.के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा अभियान के तहत सोमवार को वृत्त शिवपुरी में सामूहिक दबिश के दौरान विभिन्न 11 संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी। 6 खाली तलाशी बनायी। धारा 34 आबकारी अधिनियम के 5 प्रकरणों में कुल हाथ भट्टी मदिरा लगभग 6 लीटर तथा शराब बनाने हेतु तैयार गुड़ लाहन कुल मात्रा लगभग 200 लीटर बरामद कर विधिवत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक वृत्त शिवपुरी प्रभारी संदीप कुमार लोहानी, मुख्य आरक्षक राजेन्द्र कौरव, मोहनलाल, अखयराज यादव, आरक्षक जगदीश, कशीराम, सतीश सैनिक अशोक, अनिल व प्रकाश प्रजापति उपस्थित रहे।