शिविर में अधिकारियों ने यातायात नियमों से भी कराया परिचित
शिवपुरी। महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिये ड्राइविंग अति आवश्यक है। ड्राइविंग कला से महिलाओं का आत्मबल बढ़ता है यह आत्मनिर्भरता की पहली सीढ़ी है।राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस देने का प्रावधान किया है,ताकि सभी महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो सकें।सुरक्षित ड्राइविंग एक कला है।वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है यह सुझाव शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित पिंक ड्राइव कैम्प में जिला परिवहन अधिकारी मधु सिंह ने युवतियों को दिया। उन्होंने युवतियों से कहा कि लायसेंस शासन द्वारा आपको निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे है अब हेलमेट आपको खरीदना है।परिवहन विभाग एवं महिला बाल विकास द्वारा आयोजित पिंक ड्राइव शिविर में 60 युवतियों के आवेदनों का मौके पर ही पंजीयन किया गया तथा ड्राइव टेस्ट यातायात नियमों की जानकारी दी गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की तहत युवतियों को निशुल्क लायसेंस दिलाने के लिये आयोजित शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के सामाजिक कार्यकर्ता जीतेश जैन,आंकड़ा विश्लेषक देवेंद्र सिंह धाकड़ एवं आउटरीच कार्यकर्ता मनीष शर्मा परिवहन विभाग की लायसेंस शाखा प्रभारी तरुण शाक्य ने युवतियों का ऑनलाइन पंजीयन किया।उसके पश्चात उनकी ड्राइव टेस्ट एवं यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई।
इनका कहना है
महिलाएं सुरक्षित तरीके से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चला सकें, इसी मंशा से परिवहन विभाग के सौजन्य से पिंक ड्राइविंग शिविर आयोजित किया गया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विभाग जिले की जरूरतमंद इच्छुक महिलाओं को व्यवसायिक वाहनों के संचालन का प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा।
राघवेंद्र शर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, शिवपुरी







