शिवपुरी: नवरात्रि महोत्सव के समापन के अवसर पर गांधी कालोनी स्थित तिकोनिया पार्क में आयोजित महारानी पांडाल में बीते रोज भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। पांडाल में महा आरती का आयोजन बीते रोज किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने घरों से 11-11 दीपक लाकर मां के चरणों में अपनी भक्ति अर्पित की।
रात्रि 8.30 बजे आरती की शुरुआत होते ही पांडाल में भक्ति की गूँज फैल गई। भक्तजन महिलाओं ने अपने-अपने दीपक हाथों में लिए माता के जयकारे लगाते हुए महा आरती में हिस्सा लिया। आरती के दौरान पांडाल के चारों ओर भक्तों की भीड़ और मंत्रों की गूँज ने पूरे वातावरण को दिव्य भाव में रंग दिया। वहीं, बुधवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ महारानी का विसर्जन किया गया। भक्तजन भावपूर्ण नमन करते हुए मां के समक्ष अपने मनोकामनाओं का निवेदन किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों की आंखों में भक्ति और स्नेह की झलक साफ देखी जा सकती थी।
इस धार्मिक महोत्सव में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ अनेक श्रद्धालु भी शामिल हुए, जिन्होंने अपने विश्वास और प्रेम के साथ मां के दर्शन किए और विसर्जन में भाग लिया।









