मध्य रात्रि एस डी एम अकेले ही निकल पड़े देखने नगर की स्ट्रीट लाईट सहित अन्य ब्यवस्थायें
शिवपुरी । करैरा एसडीएम उदय सिंह सिकरवार आज मध्य रात्रि नगर का भ्रमण करने अकेले ही निकल पड़े। श्री सिकरवार ने आज नगर के मुख्य मार्ग शिवपुरी रोड, झांसी रोड, बीज भंडार रोड, कच्ची गली, संस्कृत विद्यालय, फूटा तालाब, पुरानी तहसील, जामा मस्जिद सहित अनेक वार्डों का औचक निरीक्षण कर नगर की स्ट्रीट लाईट सहित साफ सफाई व्यवस्था को परखा। स्ट्रीट लाईट उक्त सभी जगह चालू पाए जाने पर नगर परिषद के कार्य पर संतोष जाहिर कर विद्युत प्रभारी की रोकी गयी वेतन दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने झांसी दरवाजा सहित हरदौल मंदिर क्षेत्र में भी गए, वहां कुछ जगह खम्बों पर लाईट चालू नहीं होने पर दो दिवस में स्ट्रीट लाईट चालू करने के निर्देश रात में ही मोबाइल से सी एम ओ को दिए। उल्लेखनीय है कि गत 30 जनवरी की मध्य रात्रि नगर पंचायत के अफसरों व कर्मचारियों के साथ भ्रमण किया था। अधिकांश स्थानों पर लाईट बंद पाये जाने पर असंतोष जाहिर कर एक कर्मचारी की वेतन तक रोकने के आदेश दे दिए थे। परंतु आज जब गत दिवस के निरीक्षण का फॉलोअप किया, तब नगर परिषद को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने न्यायालय के बगल से पुरानी कांजी हाउस पर चल रहे पार्क के निर्माण कार्य, महुअर पुल स्थित मार्ग के कार्य को भी देखा। कार्य मे कोई प्रगति न होने पर सात दिवस में कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश भी संबंधितों को दिए। उन्होंने बताया कि योजनाओ की समीक्षा करने के उद्देश्य से रात्रि में भृमण कार्यक्रम सतत जारी रहेगा। एसडीएम श्री सिकरवार ने सभी बिभाग प्रमुखों को भी निर्देशित किया कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लेने रात्रि में भी भ्रमण करे। जिससे समय के अभाव के बाद भी कार्यो व योजनाओ की समीक्षा की जा सके।








