बस संचालकों ने दिया सड़क सुरक्षा सप्ताह में योगदान, किया हेलमेट का वितरण
शिवपुरी-सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगड़करण के निर्देशन में आयोजित 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बस संचालक जय सिंह रावत व हिमांशु अद्या ने भी अपना योगदान दिया और इस अनुकरणीय पहल को सराहते हुए इसमें शामिल होकर आमजन के लिए नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह व यातायात थाना प्रभारी सूबेदार रणवीर सिंह यादव के निर्देशन में पोहरी रोड़ पर स्टेशन के पहले अभियान चलाकर वहां से गुजरने वाले गा्रमीण अंचल के नागरिकों जो दुपहिया वाहन से आगवामन कर रहे थे उन्हें रोका गया और रोक कर नि:शुल्क हेलमेट पहनाते हुए आरटीआई श्रीमती मधु सिंह व सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने हेलमेट की उपयोगिता को भी बताया। इसके साथ ही पोहरी रोड़ पर जिन वाहन चालकों ने हेलमेट पहना उन्हेांने यह संकल्प भी लिया कि वह अब हमेशा यातायात अभियान में सहयोग प्रदान करते हुए हेलमेट का प्रयोग करेंगें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगें। इस अवसर पर करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को हेलमेट पहनाए गए जिसमें आरटीआई मधु सिंह, सूबेदार रणवीर सिंह यादव, बस संचालक जयसिंह रावत, हिमांशु अद्या, रिंकू शर्मा, उदय सिंह रावत, लाखन सिंह आदि सहित अन्य लोगों ने अपना योगदान देकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान में सहयोग प्रदान किया।







