शिवपुरी। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने थाना प्रभारियों की अदला बदली की है। इस तबादले में 6 थाने प्रभावित हुए हैं। प्रोवेसनल अवधि में आए 8 सब इंस्पेक्टरों की भी थानों में पोस्टिंग की गई है। सिटी कोतवाली की कमान बादाम सिंह को सौंपी गई है। अभी तक राकेश शर्मा कोतवाली प्रभारी थे। राकेश शर्मा को करैरा और अजय की पिछोर थाने में की गई है। खनियांधाना भेजे गए प्रजापति को मायापुर थाने का दायित्व सौंपा गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि सिटी कोतवाली में पदस्थ टीआई राकेश शर्मा का करैरा थाने तबादला किया गया है। सिटी कोतवाली का इंचार्ज नरवर में पदस्थ टीआई बादाम सिंह यादव को बनाया गया है। वहीं करैरा में पदस्थ टीआई अजय भार्गव को पिछोर थाने का दायित्व सौंपा गया है। पिछोर में पदस्थ प्रोवेसनल डीएसपी रोहित लखेरा को खनियांधाना थाने का प्रभारी बनाया गया है। खनियांधाना भेजे गए टीआई एचएल प्रजापति को मायापुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा प्रोवेसनल सव इंस्पेक्टरों की भी पुलिस थानों में ड्यूटी लगाई गई हैं।