शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम सेवडीकला में मिटटी की खदान धसकने से एक महिला प्रेमवाई पत्नी शिवचरण प्रजापति उम्र 40 साल की मौत हो गई। महिला की मृत्यु का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम गढरैन्जा में जहर खाने से एक 18 वर्षीय किशोरी रामकुंवर आदिवासी की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सेवडीकला में राजकुमार पाल के खेत के पास नाले में मिट्टी की खदान है। बताया जाता है कि मृतक महिला उक्त खदान में मिट्टी लेने के लिए गई थी अचानक खदान धसक गई। जिससे वह उस खदान में दब गई और उसका दम घुट गया। जब तक उसे बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो गई। वहीं बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम गढरैन्जा में रामकुंवर पुत्री विजयपाल आदिवासी ने जहर खा लिया। जहर खाने के कारण उसकी हालात बिगड गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मृतिका ने किन कारणों से जहर खाया। पुलिस ने इस मामले में भी मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सीआईटी कैम्पस से चार मोबाईल चोरी
बडौदी स्थित सीआईटी कैम्पस से अज्ञात चोर 40 हजार मूल्य के चार मोबाइल चुरा ले गए। फरियादी संजीव पुत्र रामनंदन प्रसाद ने देहात थाने में बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा सीआईटी कैम्पस से चार मोबाइल चोरी कर लिए। उक्त मोबाइल वीवो कम्पनी के हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 380 के तहत मामला कायम कर लिया है।