शिवपुरी। कल होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणनाओं को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है और आज कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने एसपी राजेश हिंगणकर की उपस्थिति में तैयार किए ब्लू प्रिंट को मीडिया के समक्ष रखा। जहां उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु चार प्रवेश द्वारा बनाए गए हैं। जिसके गेट नम्बर एक से पोहरी और करैरा एवं शिवपुरी के अधिकारी कर्मचारी एवं विधानसभा शिवपुरी के एजेंट प्रवेश करेंगे। जबकि गेट नम्बर 2 से कोलारस और पिछोर के अधिकारी कर्मचारियों का प्रवेश होगा। गेट नम्बर 3 से पिछोर, कोलारस, पोहरी के एजेंटों को प्रवेश कराया जाएगा। गेट नम्बर 4 पर अधिकारी कर्मचारी अपनी वाहन की पार्किंग कर कॉलेज के मैदान में प्रवेश कर सकेंगे। शिव मंदिर से लेकर आकाशवाणी तक ड्रॉप गेट नो मैन्स जॉन रहेगा। प्रत्याशियों के समर्थक एवं आमजन के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था दो बत्ती से लेकर सेवानगर तक रहेगी। साथ ही प्रत्याशियों को उनके विधानसभाओं के कर्मचारियों के प्रवेश द्वार से प्रवेश दिलाया जाएगा। श्रीमति गुप्ता ने बताया कि आमजन को परेशानी न हो इसलिए फिजीकल तिराहे से लेकर करौंदी संपवेल के रास्ते छोटे वाहनों के लिए प्रवेश चालू रहेगा और मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए पास होना अनिवार्य रहेगा और जिस व्यक्ति पर पास नहीं होगा उसे मतगणना प्रांगण मेें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही मोबाईल मतगणना हॉल कॉलेज परिसर मेें पूर्णत: प्रतिबंधित रखे गए हैं सिर्फ पत्रकारों को मीडिया सेंटर तक मोबाईल रखने की परमिशन दी गई है। वहीं मतगणना कक्ष में पत्रकारों को जाने के लिए पीआरओ अनूप भारतीय के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन कर पांच-पांच की संख्या में पांचों विधानसभा के मतगणना कक्ष तक पत्रकारों को प्रवेश दिलाया जाएगा और उन्हें कवरेज कराने के बाद टीमें पत्रकारों के दल को मीडिया सेंटर तक छोड देगें।
बाक्स
मतगणना के बाद व्हीव्ही पेट की होगी गिनती
कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने बताया कि मतगणना के बाद व्हीव्ही पेट (वोटर वैरीफाई पेपर ऑडिट ट्रैल ) की गिनती की जाएगी। मतगणना के लिए प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई हैं।
बाक्स
एजेंटों को जारी किए गए हैं बहुरंगी कार्ड
मतगणन के दौरान मतगणना कक्षों मेें एजेंटों को प्रवेश हेतु बहुरंगी कार्ड जारी किए गए हैं। जिनके बिना उन्हेें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। करैरा विधानसभा के लिए गुलावी रंग, पोहरी नीला रंग, शिवपुरी हरा रंग, पिछोर पीला रंग और कोलारस के लिए लाल रंग का के कार्ड निर्धारित किए गए हैं।
बाक्स
मतगणना के बाद व्हीव्ही पेट की होगी गिनती
कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने बताया कि मतगणना के बाद व्हीव्ही पेट (वोटर वैरीफाई पेपर ऑडिट ट्रैल ) की गिनती की जाएगी। मतगणना के लिए प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई हैं।
बाक्स
एजेंटों को जारी किए गए हैं बहुरंगी कार्ड
मतगणन के दौरान मतगणना कक्षों मेें एजेंटों को प्रवेश हेतु बहुरंगी कार्ड जारी किए गए हैं। जिनके बिना उन्हेें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। करैरा विधानसभा के लिए गुलावी रंग, पोहरी नीला रंग, शिवपुरी हरा रंग, पिछोर पीला रंग और कोलारस के लिए लाल रंग का के कार्ड निर्धारित किए गए हैं।






