शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र ग्राम भदरौनी में चार दिन पहले कमलेश बंजारे की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपी शिवचरण परिहार, धनीराम परिहार, बन्ना उर्फ बलराम परिहार, रूपेश परिहार निवासी ग्राम भदरौनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मृतक कमलेश बंजारा की इसलिए हत्या की थी। क्योंकि मृतक के अवैध संबंध आरोपी शिवचरण परिहार की विधवा बहु से थे और उसका बहु के घर पर आना जाना था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भदरौनी में आरोपी शिवचरण परिहार की बहु जिसका पति रायसिंह 6 वर्ष पूर्व हुई दुर्घटना में मृत हो गया था। वह एकांत में अपने मकान में रहती थी। उसके अवैध संबंध कमलेश बजारा पुत्र चरनू बंजारा निवासी भदरौनी से हो गए थे। 4 दिसंबर 2018 को कमलेश बंजारा कृष्णा परिहार के मकान पर आया, उस समय महिला का जेठ शिवचरण परिहार जाग रहा था। उसने कमलेश को आते हुए देखा इसके बाद वह उत्तेजित होकर शिवचरण परिहान ने अपने भाई धनीराम परिहार, बन्ना उर्फ बलराम परिहार और रूपेश परिहार को इक्कटा किया तथा वे सब एक राय होकर कृष्णा परिहार के घर पहुंचे। जहां उन्होंने कमलेश बंजारा को घेर कर उस पर धारदार हत्यारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक कमलेश के शव को घसीटकर वह अपने मकान पर खींच कर लाए तथा साक्ष्य को प्रभावित किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 302, 201, 294, 506 और 34 का मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त की गई लाठी, लुहांगी, बल्लम जप्त कर लिए।







