शिवपुरी-मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मानव अधिकारों को लेकर कार्यरत अंर्तराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस स्थानीय जिला जेल परिसर में मनाया गया। यहां संगठन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र माथुर ने जिला जेल अधीक्षक दिलीप सिंह के साथ सर्वप्रथम जेल निरीक्षण किया तत्पश्चात कैदियों के साथ उनके अधिकारों को लेकर महती जानकारियां दी। इस दौरान संगठन के द्वारा जेल में बंद कैदियों के लिए मानवाधिकार दिवस के अवसर पर फल वितरित भी किए गए। इस अवसर पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र माथुर के साथ प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह सेंगर, प्रदेश उपाध्यक्ष एन.एस.राजपूत, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीलू शिवहरे, संभागीय सचिव डॉ.अशोक पाराशर, संभागीय पदाधिकारी व मीडिया प्रभारी राजू यादव (ग्वाल), जिलाध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह (मुन्नाराजा), जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र पाण्डेय, जिला महासचिव श्रीमती सीमा शिवहरे आदि मौजूद रहे जिन्होंने जिला जेल में बंद कैदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और उन्हें उनके अधिकार बताए। इस दौरान कैदियों के लिए जिला जेल प्रबंधन द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर भी मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा बताया गया कि वह जेल में रहकर भी अपने अधिकारों के प्रति सजग व जागरूक रह सकते है साथ ही संगठन के द्वारा समय-समय पर जेल निरीक्षण व जेलर के माध्यम से भी कैदियों की समस्याओं को लेकर जानकारी ली जाएगी ताकि कैदियों को भी उनका अधिकार प्राप्त हो। इस दौरान जेल अधीक्षक दिलीप सिंह द्वारा संगठन को कैदियों एवं जेल विभाग द्वारा संचालित मीन्यू भोजन व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077









