शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम घटाई में आदिवासी युवक हरविलास पुत्र मंठा आदिवासी निवासी राठखेड़ा की हत्या करने का आरोपी गोलूगिरी गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी बारदात के महज 8 घंटे के भीतर पुलिस ने की है। मृतक हरविलास आदिवासी की हत्या आरोपी गोलू ने उसके बेटे बित्थर आदिवासी और भाई देशराज के सामने की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शानिवार को मृतक हरविलास अपने बेटे बित्थर आदिवासी और भाई देशराज आदिवासी तथा राजकुमार आदिवासी के साथ अपने गांव से घटाई गांव सामान खरीदने गया था। बस से उतरने के बाद आरोपी गोलूगिरी गोस्वामी पुत्र मानगिरी गोस्वामी निवासी घटाई हाथ में तलवार लेकर वहां आया और उसने हरविलास से शराब के लिए पैसे मांगे। जब हरविलास ने पैसे देने से इंकार किया तो गुस्साए आरोपी गोलूगिरी ने तलवार के चार बार हरविलास आदिवासी पर किए। मृतक के बेटे बित्थर आदिवासी ने बताया कि आरोपी गोलूगिरी ने उसके पिता के सिर में पहली तलवार मारी, दूसरी कान के उपर और दो तीन तलवारें उसने पीठ में मारी। चोट लगने से जगह-जगह से खून बहने लगा और वह जमीन पर गिर पड़े। बित्थर के अनुसार उसने तथा उसके चाचा देशराज और राजकुमार ने उसके पिता हरविलास को बचाने का प्रयास किया। इस पर आरोपी गोलूगिरी ने गालियां देते हुए कहा कि तुम्हे भी जान से खत्म कर दूंगा और डर के कारण चारों लोग वहां से चले गए। जब आरोपी गोलूगिरी गांव की तरफ भाग गया, तब वे हरविलास के पास पहुंचे। लेकिन हरविलास की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में बित्थर आदिवासी की रिपोर्ट पर आरोपी गोलूगिरी के विरूद्ध भादवि की धारा 327, 302, 506 और एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से तलवार भी जप्त कर ली है। आरोपी ने मृतक हरविलास की हत्या करना स्वीकार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शानिवार को मृतक हरविलास अपने बेटे बित्थर आदिवासी और भाई देशराज आदिवासी तथा राजकुमार आदिवासी के साथ अपने गांव से घटाई गांव सामान खरीदने गया था। बस से उतरने के बाद आरोपी गोलूगिरी गोस्वामी पुत्र मानगिरी गोस्वामी निवासी घटाई हाथ में तलवार लेकर वहां आया और उसने हरविलास से शराब के लिए पैसे मांगे। जब हरविलास ने पैसे देने से इंकार किया तो गुस्साए आरोपी गोलूगिरी ने तलवार के चार बार हरविलास आदिवासी पर किए। मृतक के बेटे बित्थर आदिवासी ने बताया कि आरोपी गोलूगिरी ने उसके पिता के सिर में पहली तलवार मारी, दूसरी कान के उपर और दो तीन तलवारें उसने पीठ में मारी। चोट लगने से जगह-जगह से खून बहने लगा और वह जमीन पर गिर पड़े। बित्थर के अनुसार उसने तथा उसके चाचा देशराज और राजकुमार ने उसके पिता हरविलास को बचाने का प्रयास किया। इस पर आरोपी गोलूगिरी ने गालियां देते हुए कहा कि तुम्हे भी जान से खत्म कर दूंगा और डर के कारण चारों लोग वहां से चले गए। जब आरोपी गोलूगिरी गांव की तरफ भाग गया, तब वे हरविलास के पास पहुंचे। लेकिन हरविलास की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में बित्थर आदिवासी की रिपोर्ट पर आरोपी गोलूगिरी के विरूद्ध भादवि की धारा 327, 302, 506 और एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से तलवार भी जप्त कर ली है। आरोपी ने मृतक हरविलास की हत्या करना स्वीकार किया है।







