शिवपुरी।आपके शहर शिवपुरी में वरदान हॉस्पिटल की तरफ से मल्टीस्पेसलिस्ट शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे डॉ, रिपु दमन व डॉ, वी के जलाल सेवाएं देंगे।
डॉक्टरों द्वारा हड्डी रोग,जोड़ रोग,स्पाइन रीढ़ की हड्डी रोग,छाती व टी वी रोग,स्त्री व प्रसूती व बांझपन रोग,त्वचा व कुष्ट रोग,शिशु बाल रोग,मुख दांत जबड़ा फ्रैक्चर इम्प्लांट।
यहां पर सभी प्रकार के ऑपरेशन दूरबीन से किये जाएंगे जैसे पथरी,हर्निया,बच्चादानी, गुर्दे की पथरी व प्रोस्टेट।
दिनांक-23/12/2018
समय-सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
नोट-
1,प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को सेवाएं देंगे
2,समय से पहले आ कर अपना रेजिस्ट्रेशन करा लेवें
3,शुरू के 20 रेजिस्ट्रेशन ही मान्य होंगे
पता-वरदान होस्पिटल, डॉ रघुवंशी के पास महल रोड शिवपुरी
संपर्क सूत्र-9893231106,8839022630,7000940312