शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एनपुरा गांव के नजदीक पोहरी-मोहना रोड पर दो मोटरसाइकिल चालक आमने-सामने से टकरा गए। हादसा इतना जबर्दस्त हुआ कि एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग जख्मी हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक संजय यादव निवासी ठगोसा अपने साथी चउआ यादव, ऊदल प्रजापति अपने मामा के यहां पहाड़ी जा रहा था, जबकि विमल गुप्ता निवासी भटनावर पल्सर बाइक से अपने भाई धीरू गुप्ता और गिर्राज गोस्वामी भटनावर से बैराड़ की ओर आ रहे थे तभी एनपुरा गांव के पास में दोनों की बाइक आमने-सामने की भिडंत हो गई जिसमें उदल प्रजापति की मौत हो गई जबकि धीरू गुप्ता और गिर्राज गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए। संजय यादव के हाथ में फ्ैक्चर है, साथ ही अन्य को भी चोटें हैं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 100 को दी गई जिस पर डायल 100 मौके पर पहुंची और घायल संजय यादव, चउआ यादव और उदल प्रजापति को लेकर आई। डॉ. ने उदल प्रजापति के परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल शिवपुरी भेज दिया गया।