शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के कंसाना फॉर्म हाउस के पास स्थित एक खेत पर खेत मालिक ने वहां बटाईदार का काम करने वाली महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया। इस घटना को वहां मौजूद एक व्यक्ति ने देख लिया और आसपास के लोगों को बुलाकर उक्त खेत मालिक को पकड़ लिया।
घटना के बाद मौके पर पुलिस को बुला लिया गया। लेकिन पुलिस मामले की लीपापोती में लगी रही। लेकिन जब पीड़िता के परिवार वालों का पुलिस पर दबाव पडा तो पुलिस ने देर रात मामले में एफआइआर दर्ज की। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं दशाई गई। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय सविता बाई(काल्पनिक नाम) आरोपी ज्ञानी ओझा उम्र 57 वर्ष के खेत पर बटाईदार का काम करती है। गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे उसका पति बेयर हाउस पर काम करने चला गया और पीडिता खेत पर अकेली रह गई। जिसका फायदा खेत मालिक ज्ञानी ओझा ने उठाया और पीडिता को पकडकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। इस घटना को वहां मौजूद एक युवक खैरू धाकड़ ने देखा और मौके पर लोगों को एकत्रित कर आरोपी ज्ञानी ओझा को पकड लिया। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस दिनभर पीड़िता को इधर-उधर घुमाती रही। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता के परिजन घटना स्थल पर एकत्रित हो गए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस सकते में आई और महिला को थाने बुलाकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
चैक बाउंस का केस लगाने के कारण लगाया जा रहा है झूठा आरोप : आरोपी ज्ञानी ओझा
महिला द्वारा खेत मालिक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ज्ञानी ओझा ने अपने आप को बेगुनाह बताते हुए इस घटना को षणयंत्र बताते हुए कहा है कि उक्त महिला ने उससे रूपए उधार लिए थे। इसके एवज में उसे चैक दिया गया था और वह बैंक मेें बाउंस हो गया था। जिसका केस न्यायालय में चल रहा है और जनवरी में उसकी तारीख है। इसी मामले को लेकर उसपर यह झूठा आरोप लगाया जा रहा है।