Breaking Ticker

अमोला-करैरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 56 लाख की स्मैक जब्त, अंतरराज्यीय नेटवर्क बेनकाब

शिवपुरी। नशा माफिया पर शिकंजा कसने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान को बड़ी सफलता मिली है। अमोला और करैरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 280 ग्राम अवैध स्मैक कीमत लगभग 56 लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल जप्त कर अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क से जुड़े आरोपी नीलेश लोधी को गिरफ्तार किया। कुल जब्ती 56 लाख 50 हजार रुपये की रही।

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के नशा उन्मूलन अभियान के तहत की गई, जिसके पालन में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर अरविंद सक्सेना, डीआईजी ग्वालियर अमित सांघी, एवं शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत एएसपी संजेव मुले और एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में यह बड़ी कार्रवाई की गई।

सूचना मिलते ही की गई घेराबंदी

14 नवंबर को थाना प्रभारी अमोला उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता एवं चौकी प्रभारी अमोलपठा उप निरीक्षक अभिमन्यु राजावत को मुखबिर से सूचना मिली कि रामकुढ़ी मंदिर के पास सहराना पुलिया पर एक युवक अवैध स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नीलेश लोधी (26 वर्ष) निवासी सिरसौद, थाना अमोला बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से 280 ग्राम स्मैक कीमत 56 लाख रुपये एवं 50 हजार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल जप्त की। आरोपी पर अपराध क्रमांक 256/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

टीम का उत्कृष्ट योगदान

कार्रवाई में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद छावई, थाना प्रभारी अमोला अंशुल गुप्ता, चौकी प्रभारी अमोलपठा अभिमन्यु राजावत सहित प्रआर भजनलाल, प्रआर शेर सिंह गौर, आर राधे जादौन, आर रामनरेश राठौर, आर संजिव श्रीवास्तव, आर हीरेन्द्र प्रताप सिंह, आर अतर सिंह, चालक मोहित शर्मा, चालक हरीश जाट, आर नीतेन्द्र सिंह, आर कुलदीप सिंह, आर जसवंत सिंह, आर नीरज कुमार, आर मनोज यादव, आर मत्सेन्द्र गुर्जर, आर रामअवतार गुर्जर, आर हरेन्द्र गुर्जर, एवं आर हुकुम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अन्य राज्यों से जुड़े हैं कनेक्शन

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने सप्लायरों को लेकर अहम जानकारी दी है। पुलिस अब उसके नेटवर्क की गहन जांच कर रही है, जिससे जल्द ही अंतरराज्यीय ड्रग गिरोह के और सदस्यों के बेनकाब होने की उम्मीद है। आरोपी पर पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें अपराध क्रमांक 175/2021 एवं 86/2024 शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit