-मीडिया में वायरल खबरों के बाद, डीईओ की जांच में हुआ खुलासा, असत्य निकली वायरल खबर,वर्तमान में छिंदवाडा स्थानांतरित हो चुकी है शिक्षिका
शिवपुरी।
हाल ही में सोशल साइट सहित मीडिया में खबर वायरल हुई थी कि शिवपुरी जिले के बदरवास विकासखंड अंतर्गत आने वाले एकीकृत मावि डगपीपरी में पदस्थ प्राथमिक शिक्षिका रूपाली जंघेला को बिना स्कूल जाए विभाग ने 50 लाख रुपये से अधिक का वेतन भुगतान कर दिया। मामला संज्ञान में आने के उपरांत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने खबर की गंभीरता को देखते हुए जांच डीईओ विवेक श्रीवास्तव को सौंपी। डीईओ ने महज 15 दिन के भीतर इस पूरे मामले में बारीकी से जांच कर शिक्षिका से जुड़े सभी वित्तीय व स्कूली दस्तावेजों को खंगाला। इसके बाद बुधवार को पूरी जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तथ्यात्मक जानकारी के आधार पर स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षिका को गैरहाजिर अवधि में किसी भी प्रकार के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। उसे सिर्फ कार्यरत अवधि का ही 2 लाख 24 हजार 95 रुपये वेतन भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षिका रूपाली 1 मार्च 2014 को उक्त स्कूल में पदस्थ हुई थीं और बाद में उनका स्थानांतरण जून 2025 में छिंदवाड़ा जिले में हो गया। दस्तावेजी जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया है कि शिक्षिका को अनुपस्थित अवधि में किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है।







