Breaking Ticker

20 सितम्बर को होगी मूलभूत साक्षरता परीक्षा, प्रश्रपत्रों सहित परीक्षा सामग्री का हुआ वितरण

-जिले के आठ विकासखण्डों में 26 हजार 500 नवसाक्षरों को शामिल करने का लक्ष्य, तैयारियां जारी


शिवपुरी। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम प्रदेश सहित जिले में जारी है। जहां 15 वर्ष से अधिक आयु के निरक्षरजनों को नवसाक्षर किया जा रहा है और इसके लिए गांव-गांव में सामाजिक चेतना केन्द्र बनाए गए हैं। इसी क्रम में 20 सितम्बर को जिलेभर में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा आयोजित होने जा रही है। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी दफेदार सिंह सिकरवार ने बताया कि यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी इस अवधि में तीन घंटे की परीक्षा के लिए  परीक्षार्थी अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केन्द्र पर आ सकते हैं। शिवपुरी जिले को इस परीक्षा के लिए आठों विकासखण्डों में 26 हजार 500 नवसाक्षरों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रौढ़ शिक्षा समन्वयक हरीश शर्मा ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक अरविंद शर्मा सहित अन्य टीम द्वारा परीक्षा आयोजन से संबंधित सामग्री व प्रश्रपत्रों का वितरण किया गया। 

मॉनीटरिंग अधिकारी नियुक्त

बड़े स्तर पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए सीईओ जिपं हिमांशु जैन द्वारा जिला स्तर से लेकर विकासखण्ड व संकुल स्तर तक मॉनीटरिंग का दायित्व अलग-अलग अधिकारियों को सौंपा गया है और प्रत्येक निरीक्षणकर्ता को पाँच-पाँच सामाजिक चेतना केन्द्रों की मॉनीटरिंग करनी होगी। आंकड़ों की बात करें तो परीक्षा के लिए विकासखण्डवार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बदरवास 5000, करैरा 4000, खनियांधाना 2500, कोलारस 3000, नरवर 2000, पिछोर 3000, पोहरी 5000 व शिवपुरी में 2000 नवसाक्षरों को शामिल करने का लक्ष्य है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit