शिवपुरी। ग्वालियर-चंबल अंचल को एक और बड़ी सौगात मिली है। गुना से बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने की घोषणा होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया और केंद्रीय मंत्री महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया का आभार व्यक्त किया। गाड़ी संख्या 11085/11086 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु ग्वालियर एक्सप्रेस अब शिवपुरी, अशोकनगर और गुना होते हुए सीधे ग्वालियर तक चलेगी। यह ट्रेन न केवल यात्रियों के लिए सुविधा लेकर आई है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के अवसरों की सीधी राह भी बनेगी। इस खुशी के अवसर पर शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर मिठाई वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष केपी परमार, नगर महामंत्री गिर्राज शर्मा, सिंधिया कार्यालय प्रभारी कपिल भार्गव, जनभागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव, संदीप भार्गव समेत भाजपा के अनेक कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह ट्रेन केवल एक यात्रा साधन नहीं, बल्कि ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास का प्रतीक है, जो सिंधिया जी के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
गुना-बेंगलुरु सीधी ट्रेन की सौगात पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न, जताया केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार
0
8:14 pm
शिवपुरी। ग्वालियर-चंबल अंचल को एक और बड़ी सौगात मिली है। गुना से बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने की घोषणा होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया और केंद्रीय मंत्री महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया का आभार व्यक्त किया। गाड़ी संख्या 11085/11086 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु ग्वालियर एक्सप्रेस अब शिवपुरी, अशोकनगर और गुना होते हुए सीधे ग्वालियर तक चलेगी। यह ट्रेन न केवल यात्रियों के लिए सुविधा लेकर आई है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के अवसरों की सीधी राह भी बनेगी। इस खुशी के अवसर पर शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर मिठाई वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष केपी परमार, नगर महामंत्री गिर्राज शर्मा, सिंधिया कार्यालय प्रभारी कपिल भार्गव, जनभागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव, संदीप भार्गव समेत भाजपा के अनेक कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह ट्रेन केवल एक यात्रा साधन नहीं, बल्कि ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास का प्रतीक है, जो सिंधिया जी के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
Tags









