Breaking Ticker

आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाचरोंन में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

जन-जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक


शिवपुरी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाचरोंन (उपस्वास्थ्य केन्द्र बाचरौन) में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रिंका लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 2025 की थीम "तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की चालों को उजागर करना" है।

रिंका लोधी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 1987 में तंबाकू से होने वाली बीमारियों और मौतों पर नियंत्रण के लिए इस दिवस की शुरुआत की थी। पहली बार इसे 31 मई 1988 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया। तब से यह दिन प्रतिवर्ष तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

तंबाकू निषेध दिवस का महत्व:

  • तंबाकू सेवन से हर साल विश्वभर में लगभग 80 लाख लोगों की मृत्यु होती है।
  • यह दिन तंबाकूजनित रोगों जैसे कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, और श्वसन समस्याओं के प्रति जागरूकता लाता है।
  • विशेष रूप से युवाओं और बच्चों को तंबाकू से दूर रखने का संदेश देता है।

तंबाकू सेवन से होने वाली प्रमुख बीमारियाँ:

  • फेफड़े, मुंह, गले और पेट का कैंसर
  • हृदय संबंधी रोग
  • सांस लेने में कठिनाई
  • पुरुषों एवं महिलाओं में प्रजनन समस्याएं
  • समय से पहले मृत्यु का खतरा

भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश:

भारत सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 एवं इलेक्ट्रॉनिक अपराध निवारण अधिनियम 2019 के तहत विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इन अधिनियमों की प्रमुख धाराएँ इस प्रकार हैं:

  • धारा 4: सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध
  • धारा 5: तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध
  • धारा 6: शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के भीतर बिक्री पर प्रतिबंध और 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को बिक्री पर रोक
  • धारा 7: वैधानिक चेतावनी के बिना उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध
  • साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन, आयात-निर्यात, बिक्री, वितरण और भंडारण पर भी कार्यवाही की जाएगी।

तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान हेतु दिशा-निर्देश:

भारत सरकार की संशोधित मार्गदर्शिका 2024 के अंतर्गत सभी शैक्षणिक संस्थानों में तंबाकू मुक्त परिसर के प्रमाणन हेतु कार्य योजना तैयार की जा रही है। जिला स्तर पर इन निर्देशों को कड़ाई से लागू किया जाएगा।

जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन:

इन्हीं निर्देशों के अनुरूप आज ग्राम पंचायत बाचरोंन में जन-जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों और हितग्राहियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रिंका लोधी, एएनएम सीता कोली, आशा सुपरवाइजर बेनवती लोधी, आशा कार्यकर्ता रामदेवी लोधी, रामबती जाटव, जयंती लोधी, शारदा लोधी, मनीषा लोधी, पिस्ता रजक सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit