शिवपुरी। थाना सतनवाड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत 24 घंटे के भीतर एक नाबालिग अपहृत बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया।
मामला थाना सतनवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मामोनी निवासी एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराया गया। फरियादी ने बताया कि दिनांक 08 अप्रैल 2025 को वह एवं उसकी पत्नी शिवपुरी दवाई लेने गए थे, इस दौरान उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी, जो अचानक लापता हो गई। फरियादी की सूचना पर थाना सतनवाड़ा में अपराध क्रमांक 58/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में सतनवाड़ा पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए बालिका को दिनांक 10 अप्रैल 2025 को सकुशल दस्तयाब कर लिया। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. सुनील सिंह राजपूत, सउनि. बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर. 695 निरंजन सिंह गुर्जर एवं आर. 352 महेश कुमार की विशेष भूमिका रही।