Breaking Ticker

अवैध क्लिनिकों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा, दो सील


शिवपुरी।
 कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्र में संचालित दो अवैध क्लिनिकों पर छापामार कार्रवाई कर उन्हें सील कर दिया। साथ ही, क्लिनिक में मिली एक्सपायरी फूड सामग्री को विनष्ट कर संचालकों को नियमानुसार पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य, एएसओ आईपी गोयल, फार्मासिस्ट सोमनाथ गौतम की चार सदस्यीय टीम गठित कर घोसीपुरा क्षेत्र में दो क्लिनिकों पर कार्रवाई की गई।

पहली कार्रवाई मान्या क्लिनिक पर हुई, जहां संचालक राजेंद्र शाक्य क्लिनिक पंजीयन और उपचार संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। वहीं, क्लिनिक में रखी गई आयुर्वेदिक फूड सामग्री एक्सपायरी डेट की पाई गई, जिसे खाद्य निरीक्षक आशुतोष मिश्रा द्वारा परीक्षण के बाद नष्ट कर दिया गया। इसके बाद क्लिनिक को सील कर संचालक को नियमानुसार पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए।

दूसरी कार्रवाई घोसीपुरा में ही संचालित एक अन्य क्लिनिक पर हुई, जहां संचालक माधोगिरी गोस्वामी भी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर प्रशासन ने क्लिनिक को सील कर दिया।

चलती रहेगी अवैध क्लिनिकों के विरुद्ध कार्रवाई – CMHO

CMHO डॉ. संजय ऋषीश्वर ने कहा कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit