शिवपुरी। प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए दिवंगत छात्र राहुल पाल के परिवार को 21,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने परिवार को यह सहायता राशि सौंपी और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि संगठन को छात्र के परिजनों की ओर से सहायता का आवेदन प्राप्त हुआ था, जिस पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया। इस पहल के जरिए संगठन ने समाज में जरूरतमंदों की मदद करने का संदेश दिया है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजकुमार शर्मा, जिला समन्वयक गोपिन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष प्रमोद चौधरी और ब्लॉक अध्यक्ष गजेन्द्र शिवहरे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्था की यह पहल समाज में दया, सहयोग और संवेदना की भावना को बढ़ावा देने का कार्य करेगी और अन्य लोगों को भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रेरित करेगी।
राहुल पाल के परिवार की आर्थिक सहायता कर समाज में मिसाल बनी चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन
0
8:01 pm
शिवपुरी। प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए दिवंगत छात्र राहुल पाल के परिवार को 21,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने परिवार को यह सहायता राशि सौंपी और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि संगठन को छात्र के परिजनों की ओर से सहायता का आवेदन प्राप्त हुआ था, जिस पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया। इस पहल के जरिए संगठन ने समाज में जरूरतमंदों की मदद करने का संदेश दिया है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजकुमार शर्मा, जिला समन्वयक गोपिन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष प्रमोद चौधरी और ब्लॉक अध्यक्ष गजेन्द्र शिवहरे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्था की यह पहल समाज में दया, सहयोग और संवेदना की भावना को बढ़ावा देने का कार्य करेगी और अन्य लोगों को भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रेरित करेगी।
Tags