Breaking Ticker

जनहित में अपील: बच्चियों की सुरक्षा के लिए कठोर कानून और फांसी की मांग


शिवपुरी। देश में बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर समाज में गहरी चिंता व्याप्त है। हाल ही में शिवपुरी जिले में हुई घटनाओं के विरोध में उत्तर प्रदेश के साधु आकाश महाराज ने अपने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मंगलवार को यह पत्र कलेक्टर को सौंपा।

पिछले एक महीने में जिले में कई दर्दनाक घटनाएं हुईं। 10 फरवरी को 7 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ हुई, 23 फरवरी को दिनारा क्षेत्र में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ, और 7 मार्च को 6 साल के बच्चे के अपहरण की कोशिश की गई। आकाश महाराज ने कहा कि अपराधियों के मन में कानून का कोई भय नहीं रह गया है। हर पिता अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, और यह समाज के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने मांग की कि ऐसे दरिंदों को फांसी दी जाए ताकि समाज में कानून का डर बना रहे।

जनता से अपील

आकाश महाराज ने आम जनता से अपील की है कि वे इस मुद्दे पर एकजुट होकर आवाज उठाएं और सरकार से कठोर कानून लागू करने की मांग करें। उन्होंने कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है। अगर हम आज चुप रहे, तो कल यह खतरा और बढ़ सकता है।

"संविधान इंसानों के लिए बना है, हैवानों के लिए नहीं।" इस संदेश के साथ साधु ने जनजागरण अभियान शुरू करने की घोषणा की, जिससे बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------