Breaking Ticker

बोर्ड परीक्षा: 12 वी के रसायन शास्त्र, इतिहास सहित 6 विषयों में शामिल हुए 14 हजार 907 परीक्षार्थी

दिनारा के मावि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीईओ समर सिंह राठौड 

शिवपुरी। रंग उत्सव के दौरान अवकाश के बाद माध्यमिक शिक्षा मण्डल की शेष रही बोर्ड परीक्षाओं का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। जिले के 67 परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार को 12 वी के रसायनशास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीमेंट्री ऑफ साइंस एण्ड मैथमेटिक्स, यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग सहित गृहप्रबंध विषय का प्रश्रपत्र आयोजित किया गया। विभागीय और प्रशासनिक उडऩदस्तों की सख्त निगरानी के बीच इन प्रश्रपत्रों की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि 12 वी के इन प्रश्नपत्रों में कुल 15 हजार 352 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें 14 हजार 907 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 445 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। सबसे ज्यादा 125 परीक्षार्थी पिछोर विकासखण्ड में जबकि पोहरी में 95, शिवपुरी में 75, करैरा में 50, कोलारस में 35, नरवर में 33, बदरवास में 17 व खनियांधाना में 15 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

दिनारा-करैरा में डीईओ ने किया निरीक्षण

परीक्षाओं के क्रम में विभागीय उडऩदस्तों की दस्तक सोमवार को भी जारी रही। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने उमावि दिनारा व मावि दिनारा परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने करैरा कस्बे में संचालित सीएमराइज, उत्कृष्ट उमावि व कन्या उमावि परीक्षा केन्द्र पर भी परीक्षा परखी। वहीं जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम ने बैराड़ के विजयानंद उमावि, राइजिंग पब्लिक, शाउमावि बैराड़, सिद्धेश्वर उमावि बैराड सहित पोहरी के सेंट गोंसालोगार्सिया, पोहरी पब्लिक स्कूल, कन्या उमावि व सीएमराइज स्कूल परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। सभी केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्थित और शांतिपूर्ण संचालित मिली।

विजयानंद उमावि परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते जिला क्रीड़ा अधिकारी और उनकी टीम।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------