Breaking Ticker

बामौरकलां पुलिस ने आईपीएल सट्टा खेलते आरोपी को दबोचा, 12,000 का मशरुका जप्त


बामौरकलां। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब, जुआ और सट्टे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बामौरकलां पुलिस ने ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेलते/खिलवाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।


थाना बामौरकलां पुलिस को रोड पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मण्डी गेट बामौरकलां के पास एक व्यक्ति मोबाइल पर ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेल/खिला रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अशोक पुत्र गोविंदी कुशवाह (33 वर्ष) निवासी बामौरकलां बताया।

ऑनलाइन सट्टा का खुलासा:- 
आरोपी के मोबाइल की जांच करने पर क्रोम ब्राउजर में सट्टा वेबसाइट agent.iexch.net/limit खुली मिली, जिसमें आईपीएल सट्टा के अंक प्रदर्शित हो रहे थे। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ऑनलाइन सट्टा खेलता और खिलवाता है।

मशरुका जप्त:- 
पुलिस ने आरोपी के पास से एक रियलमी कंपनी का मोबाइल (कीमत ₹8,000) और नगद ₹4,000 कुल मिलाकर ₹12,000 का मशरुका जप्त किया। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :-
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. अंशुल गुप्ता, सउनि. संदीप कुजूर, प्रआर. 493 गजेन्द्र सिंह सोलंकी, आर. 90 परवेन्द्र रावत, आर. 606 सत्यम बैरागी और आर. 764 आकाश सिंह की अहम भूमिका रही।

नागरिकों से अपील:- 

थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि समाज में अपराध पर लगाम लगाई जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit