मड़ीखेड़ा के 6 गेट खोले, मोहिनी पिकअप वियर के 8 गेट खुले
शिवपुरी- कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी जिले वासियों से अपील की है। अभी लगातार बारिश हो रही है। जिससे जल संरचनाओं में जलस्तर बढ़ा है। और जिले में भारी वर्षा की संभावना है। नदियों, बांध में भी जल स्तर बड़ गया है। नदी, नाले और अन्य जल भराव वाले स्थल और रपटे को पार न करें। अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। कोई भी लापरवाही घातक हो सकती है। ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसके लिए सभी से अपील की जा रही है। जान माल की क्षति न हो। इसलिए ऐसे स्थानों पर जाने से बचें।
अभी बुधवार को लगातार हुई वर्षा के कारण मड़ीखेड़ा डैम, मोहिनी पिकअप बियर समोहा डैम के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है।
कार्यपालन यंत्री मड़ीखेड़ा ने बताया कि मड़ीखेड़ा बांध के वर्तमान जलस्तर, जल आवक दर, जल संग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूचना,मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी और अति वर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित जल स्तर बनाए रखने के लिए बांध के जल द्वारों से 2007.888 क्यूमेक्स पानी की निकासी की जा रही है । यह पानी नदी के द्वारा मोहिनी पिकअप वियर बाँध में पहुंचेगा। इसी प्रकार मोहिनी पिकअप वियर बांध के 8 गेट खोले गए हैं। और समोहा बांध के भी गेट खोले गए और पानी की निकासी की गई। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें और जल निकासी की सूचना भी समय दी जाए जिससे आम जनों को भी जानकारी रहे।