Breaking Ticker

सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ


शिवपुरी । विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा विद्याभारती मध्यभारत प्रांत के 36वे खेलकूद समारोह के अंतर्गत सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री अमन सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी रहे ।

विशिष्ट अतिथि श्री मनीष बाजपेयी प्रांतीय खेल संयोजक, श्री गुरुचरण गौड़ शिवपुरी विभाग समन्वयक तथा श्री पवन शर्मा प्रबंधक सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय रहे । प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ प्रतिभागियों द्वारा अपने विभाग का ध्वज लेकर मार्चपास्ट किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा विद्याभारती के ध्वज का आरोहण किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया। मंचस्थ अतिथियों का परिचय एवं आभार विद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश अग्रवाल ने, प्रस्तावना भाषण श्री मनीष बाजपेयी द्वारा तथा प्रतियोगिता की उद्घाटन घोषणा श्री गुरुचरण गौड़ द्वारा की गई। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए अमन सिंह ने कहा कि छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करना चाहिए, प्रतियोगिता दूसरों से नहीं बल्कि स्वयं से होना चाहिए। जीवन मे कठिनाइयों व बाधाओं से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उनका सामना करना चाहिए यही सफलता का मूलमंत्र है। इस दो दिवसीय खेलकूद समारोह में विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त के पाँचों विभागों शिवपुरी विभाग, ग्वालियर विभाग, राजगढ़ विभाग, भोपाल विभाग एवं नर्मदापुरम विभाग के प्रतिभागी सहभागिता कर रहे हैं। इस अवसर पर समस्त खिलाड़ी छात्र- छात्राएं, संरक्षक आचार्य- दीदी, कोच, आदि सम्मलित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------