Breaking Ticker

शिक्षकों की ग्रेडिंग करे: विधायक यादव


शिवपुरी। राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वे की कार्यशाला विकासखंड कोलारस मे सीएम राइज स्कूल मे सम्पन्न हुयी जिसमें कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने शिक्षकों को स्कूल समय से आने जाने , पढ़ाने के निर्देश दिए,  शिक्षा के स्तर मे सुधार हेतु डीपीसी सिकरवाए को शिक्षकों की ग्रेडिंग करने के निर्देश भी दिए, कार्यशाला में डीपीसी सिकरवाए एवं बीआरसीसी के पी जैन ने शिक्षा के स्तर सुधारने का आश्वासन विधायक कोलारस को दिया, कार्यशाला मे शिक्षा के क्षेत्र मे अच्छा कार्य करने बाले 09 जन शिक्षा केंद्र से 18 शिक्षकों को माला पहनाकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला में डीपीसी सिकरवार के साथ साथ, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्त ओ पी भार्गव, एपीसी मुकेश पाठक , उमेश करारे , निपुण प्रोफेशनल रितिका प्रजापति, सहायक संचालक राहुल भार्गव, बीआरसीसी के पी जैन, बीएससी बिसुनलाल जाटव, एमआईएस समन्वयक बृजेश गोलिया, सभी जन शिक्षक एवं विकासखंड कोलारस के सभी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक,  शाला प्रभारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------