Breaking Ticker

अब बीएसी के 37 व सीएसी के 129 पदों पर जल्द होगी प्रतिनियुक्ति, मांगे दावे-आपत्ति


शिवपुरी। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले के आठों विकासखण्डों व 80 जनशिक्षा केन्द्रों में लंबे समय से रिक्त पड़े बीएसी और सीएसी के पदों पर जिला शिक्षा केन्द्र जल्द ही वरिष्ठता सूची के आधार पर काउंसलिंग के जरिए प्रतिनियुक्ति करने जा रहा है। इसके लिए जिला शिक्षा केन्द्र ने सभी बीआरसीसी को वरिष्ठता सूची उपलब्ध करा दी है, जहां वरिष्ठता सूची के संबंध में दावे-आपत्ति मांगे गए हैं और निराकरण के बाद प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया के लिए तिथि घोषित की जाएगी। हाल ही में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मई 2024 में कार्यकाल पूर्ण कर चुके सीएसी व बीएसी की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें मूल विभाग लौटा दिया था। ऐसे में अब पूर्व से रिक्त व हाल ही में रिक्त हुए इन सभी पदों पर प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने बताया कि वर्तमान में सीएसी के 140 में से 129 पद रिक्त हैं जबकि बीएसी के कुल 40 पदों में से  37 पद रिक्त हैं। 

दावे-आपत्ति के साथ सहमति भी मांगी

प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया की काउंसलिंग को और अधिक सरल करने के लिए जिला शिक्षा केन्द्र ने वरिष्ठता सूची को लेकर जहां दावे आपत्ति आमंत्रित किए हैं तो वहीं पहली बार बीआरसीसी कार्यालय स्तर से ही प्रतिनियुक्ति के इच्छुक शिक्षकों से सहमति पत्र भी मांगे हैं ताकि काउंसलिंग में वही शिक्षक शामिल हो जो इन पदों पर प्रतिनियुक्ति चाहते हैं। इसके लिए विभाग ने एक घोषणा पत्र भी जारी किया है जिसमें प्रतिनियुक्ति के लिए सहमति देने वाले शिक्षक की योग्यता, आयु सहित उच्च पद के प्रभार लेने संबंधी जानकारी शामिल है। जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी अतर सिंह राजौरिया ने बताया कि वर्तमान में शिवपुरी में बीएसी के तीन व खनियांधाना में चार पद रिक्त हैं जबकि कोलारस, बदरवास, करैरा, नरवर, पोहरी व पिछोर में सभी पाँचों विषयवार पद रिक्त हैं। जबकि प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र में स्वीकृत सीएसी के दो पदों में से कहीं एक जबकि कहीं दोनों ही पद रिक्त हैं। रिक्त पदों की जानकारी भी बीआरसीसी कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है, जहां अभ्यार्थी इसका अवलोकन कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------