शिवपुरी। स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत नगर पालिकाओं द्वारा ऐतिहासिक स्थलों पर श्रमदान कर साफ सफ़ाई की जा रही हैं। इस अभियान का मकसद देश भर में स्वच्छता और पर्यावरण स्थिरता के लिए जागरूकता बढ़ाना है। इस अभियान के तहत शनिवार को शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं सीएमओ इशांत धाकड़ के नेतृत्व में नपा टीम द्वारा ऐतिहासिक स्थलों पर श्रमदान कर साफ सफाई का कार्य किया गया।
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में नगर पालिका परिषद शिवपुरीद्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज सुबह नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशांत धाकड़ नपा अमले के साथ ऐतिहासिक स्थलों जैसे बारह दरी, गणेश गौरी कुंड पर पहुंचे जहां शहर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ नपा की टीम द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई वहीं ऐतिहासिक धरोहर बारह दरी व आसपास के स्थल से घास फूस को हटाया गया एवं गणेश कुंड को साफ किया गया। इस अभियान में योगेश शर्मा प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, सुनील खरे सफाई दरोगा, विजय लौट सफाई दरोगा, अजय धौलपुरिया पार्क प्रभारी एवं नगर पालिका कर्मचारी के साथ टीम डिवाइन उपस्थित रही।
स्वच्छ की जनजागृति के लिए नपा पहुंची दुकानदारों के दरबाजे पर
शिवपुरी। नगर शिवपुरी में स्वच्छता प्रयासों की श्रृंखलाबद्ध कार्रवाई में शनिवार शाम को नगर पालिका द्वारा फतेहपुर चौराहे पर ठेले वाले और स्थायी दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान के आगे ढक्कन युक्त डस्टबीन रखने की अपील की। इसी कार्रवाई में चेतावनी स्वरूप 26 स्पॉट फाइन कर रूपए इकतीस सौ मात्र की चालानी राशि भी वसूल की गई। साथ ही सीएमओ इशांत धाकड़ के निर्देश पर सड़क पर यहां वहां खड़े ठेलेवालों को फतेहपुर संपवैल के पास वाली सड़क पर स्थान उपलब्ध कराकर उन्हें व्यवस्थित किया गया, जिससे सड़क पर चल रहा यातायात भी सुगमता से प्रवाहमान हुआ। कार्रवाई दल में नगर पालिका परिषद शिवपुरी से योगेश शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी, सुधीर मिश्रा राजस्व निरीक्षक के साथ दल में यशपाल जाट, हरीवल्लभ चंदौरिया, सुनील कोड़े सफाई दारोगा, सुनील खरे सफाई दारोगा, अजय सफाई दरोगा और अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण शामिल रहे।