Breaking Ticker

अहिल्याबाई होलकर महान शिवभक्त थीं इसका प्रमाण है सावन मास में उनकी पुण्यतिथि :अमरदीप शर्मा

-अहिल्याबाई होलकर की 229वी पुण्यतिथि पर वार्ड पार्षद सहित आमजन ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित


शिवपुरी। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर महान शिवभक्त थीं उनके शिवभक्त होने का सबसे प्रमाण यह है की उनकी पुण्यतिथि भी भगवान शिव के माह सावन मास में ही है, उन्होंने पूरे देश में मंदिरों का निर्माण कराया जिसमें बनारस का काशी विश्वानाथ, गुजरात में सोमनाथ मंदिर भी शामिल है। मैं अपनी ओर से आज लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शिव की नगरी शिवपुरी के वासियों की खुशहाली की कामना करता हूं। यह बात वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद अमरदीप शर्मा ने अहिल्याबाई होलकर की 229वी पुण्यतिथि पर 1& अगस्त की ठकुरपुरा में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम में ठकुरपुरा निशुल्क विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष मुन्ना पाल ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओं ने अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण कर अहिल्याबाई द्वारा बताए गए सत्य निष्ठा के मार्ग पर चलने का प्रण लिया। कार्यक्रम में भाजपा नेता विष्णु दीवान, शिक्षक बनवारी पाल, नीरज पाल, जगन सिंह बघेल, भरोसा पाल, जगन सिंह बघेल, दीपक पाल, शिवचरण पाल, शशि पाल, मनोज पाल, सुल्ताघन पाल, संजय पाल, भरत पाल, विशाल पाल, रामनिवास बघेल, प्रदीप पाल कल्लन, सोनू गुर्जर, आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------