Breaking Ticker

करैरा थाना पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही


-80 लीटर कच्ची शराब सहित 61 हजार की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में शनिवार की शाम को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति बिना नम्वर की काले रंग की हीरो डीलक्स मोटरसाईकिल पर दो प्सास्टिक की नीले रंग की कैनो मे कच्ची शराव भरे हुऐ कैनो को मोटरसाईकिल पर बाँधे हुऐ जो झवरा वाली माता मंदिर तरफ से करैरा तरफ आ रहे है  । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान झवरा वाली माता मंदिर के पास पहुचे तो दो व्यक्ति विना नम्वर की काले रंग की हीरो डीलक्स मोटरसाईकिल पर नीले रंग की दो प्लास्टिक की कैने बाँधे हुऐ आते दिखे जिन्हे हमराही फोर्स की मदद से रोक कर पकडा, मोटरसाईकिल चलाने वाले का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरविन्द्र रावत पुत्र नारायन रावत उम्र 26 साल निवासी ग्राम आँडर थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया एवं मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे हुऐ व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक जोशी पुत्र बासुदेव जोशी उम्र 30 साल निवासी गल्ला मंडी के पास करैरा का होना वताया, उनके कब्जे से नीले रंग की प्लास्टिक की दो कैनों मे 40- 40 लीटर हाथ भट्टी की बनी कुल 80 लीटर कच्ची शराव एवं बिना नम्वर की काले रंग की हीरो डीलक्स मोटरसाईकिल कुल कीमती 61 हजार रूपये को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 85/24 पंजीबद्ध किया गया। आरोपियो से शराव के संबंध में पूछताछ की जा रही है।  पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से दो कैनों मे 40- 40 लीटर कच्ची शराब कुल 80 लीटर कीमती 16 हजार रुपये सहित बिना नम्वर की काले रंग की हीरो डीलक्स मोटरसाईकिल कुल कीमती 45 हजार रूपये को जब्ती में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी सुरेश शर्मा, उनि कलेस्तुस लकडा,प्रआर 669 अभयराज सिह , आर 338 हरेन्द्र गुर्जर ,आर 895 राधेश्याम जादौन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इनका कहना है


मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोगों द्वारा अवैश रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कच्ची शराब सहित मोटरसाइकिल को जब्ती में लिया है। आगे भी वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।

सुरेश शर्मा

थाना प्रभारी करैरा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------