अस्पताल सहित छात्रावासों में बांटे फल, परिजन सहित सहयोगी रहे शामिल
शिवपुरी। छात्रावास अधीक्षक एवं दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आरसी दिवाकर ने अपने 58 वे जन्मदिन को सादगी मानव सेवा का धर्म मानते हुए मनाया। इस दौरान दिनभर सोशल मीडिया सहित फोन व प्रत्यक्ष रूप से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जन्मदिन के सुअवसर पर श्री दिवाकर सबसे पहले जिला अस्पताल में छात्रावासी छात्रों, परिजनों और सहयोगियों के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों को फल और बिस्किट वितरित किए। इस दौरान मरीज और उनके अटेंडरों ने श्री दिवाकर के मानव सेवा के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। इसके बाद श्री दिवाकर अपने प्रभार वाले छात्रावासों में पहुंचे, जहां छात्रों के बीच में फलों और बिस्किट का वितरण किया। इस दौरान छात्रों ने न केवल अपने अधीक्षक को बधाई दी बल्कि उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसके अलावा एक्सल अकेडमी फिजीकल पर भी जन्मदिन मनाया। इस दौरान छात्रावास अधीक्षक बृजेश कौशल, धम्मदीप बौद्ध, प्रमेन्द्र सहित बड़ी संख्या में छात्रों सहित उनके शुभचिंतक मौजूद रहे।